
मशहूर एक्टर से नेता बने रवि किशन पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी में कानूनी परेशानियों के कारण सुर्खियों में हैं। अभी कुछ ही दिन पहले की बात है, जब लखनऊ की अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला ने उनकी दूसरी पत्नी और उनकी बेटी, एक्ट्रेस शिनोवा को उनकी बेटी होने का दावा किया था। हालांकि, यह अपर्णा की शादी पिछले 35 वर्षों से राजेश सोनी से हुई है और उनकी एक बेटी और एक बेटा है। दूसरी ओर, रवि ने अपनी पत्नी प्रीति किशन से शादी की है। साथ में, वे तीन बेटियों और एक बेटे के माता-पिता हैं।
इन सबके बीच, Ravi Kishan की कथित बेटी Shinnova को लेकर चर्चा तेज है और लगभग हर कोई उनके बारे में और बातें जानना चाहता है। आपको बता दें कि शिनोवा भी रवि किशन की तरह ही मनोरंजन जगत से ही ताल्लुक रखती हैं। वो एक एक्ट्रेस हैं और 25 साल की उम्र में ही बड़ी स्टारकास्ट के साथ एक फिल्म कर चुकी हैं। आइए उनके बारे में और जानकारी देते हैं।
लारा दत्ता के साथ काम कर चुकीं – शिनोवा की उम्र 25 साल है और वो एक एक्ट्रेस हैं। वो मिस यूनिवर्स रह चुकीं एक्ट्रेस लारा दत्ता के साथ काम कर चुकी हैं। शिनोवा लारा दत्ता के साथ वेब सीरीज ‘हिकअप्स एण्ड हुकअप्स’ में थीं। उस फिल्म में और भी कई बड़े एक्टर्स थे। शिनोवा ने सीरीज में प्रतीक बब्बर और लारा दत्ता के साथ लीड रोल प्ले किया था।
DNA टेस्ट की मांग की – शिनोवा चर्चे में तब आईं, जब उन्होंने भोजपुरी एक्टर रवि किशन को अपना पिता बताया और इसे साबित करने के लिए वो हर रास्ता भी अपना रही हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, रवि किशन की कथित बेटी शिनोवा ने रवि किशन के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाया है। 25 वर्षीय एक्ट्रेस ने कथित तौर पर यह साबित करने के लिए मुंबई की अदालत में एक दीवानी मुकदमा दायर किया कि रवि उनके बायोलॉजिकल पिता हैं। उन्होंने इसी मामले पर आधिकारिक मान्यता प्राप्त करने के लिए डीएनए टेस्ट की मांग की। उन्होंने रवि की पत्नी प्रीति के उत्तर प्रदेश में उनके और उनकी मां के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर को रद्द करने की भी अपील की।
Home / Entertainment / Bollywood / कौन है और क्या करती है रवि किशन की कथित बेटी शिनोवा? मिस यूनिवर्स संग काम कर चुकी है कर्ली बालों वाली ये लड़की
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website