
दुनिया भर में अपने ऑपरेशन के लिए कुख्यात इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद (Mossad) को नया चीफ मिल गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने मिलिट्री सेक्रेटरी मेजर जनरल रोमन गोफमैन को मोसाद का अगला प्रमुख घोषित किया है। खास बात है कि विदेशों में जासूसी अभियान के लिए जिम्मेदार मोसाद की जिम्मेदारी जिन्हें सौंपी गई है, उन गोफमैन का इंटेलिजेंस में कोई बैकग्राउंड नहीं है। एक बयान में नेतन्याहू के कार्यालय ने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि मेजर जनरल रोमन गोफमैन मौजूदा मोसाद चीफ डेविड बार्निया की जगह लेंगे, जिनका पांच साल का कर्यकाल जून 2026 में खत्म हो रहा है।
इजरायली मीडिया में रोमन गोफमैन की नियुक्ति की खूब चर्चा है। इजरायली मीडिया के मुताबिक, नेतन्याहू को मोसाद चीफ के लिए एजेंसी के बाहर से किसी को चुनने का मतलब है कि उन्होंने बार्निया के सुझाए गए दो कैंडिडेट को नजरअंदाज कर दिया। नेतन्याहू के कार्यालय से जारी बयान में गोफमैन को बहुत काबिल अफसर बताया गया। इसमें आगे कहा गया कि युद्ध के समय प्रधानमंत्री के मिलिट्री सेक्रेटरी के तौर पर उनकी नियुक्ति ने उनकी बहुत अच्छी प्रोफेशनल काबिलियत को साबित किया।
Home / News / मोसाद के नए चीफ रोमन गोफमैन कौन हैं? बिना किसी खुफिया अनुभव के मिली इजरायल की ताकतवर जासूसी एजेंसी की कमान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website