Sunday , August 3 2025 11:43 AM
Home / Entertainment / कौन हैं सेलेना गोमेज के नए बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको? एक्स बॉयफ्रेंड जस्टिन बीबर के साथ भी कर चुके हैं काम

कौन हैं सेलेना गोमेज के नए बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको? एक्स बॉयफ्रेंड जस्टिन बीबर के साथ भी कर चुके हैं काम


हॉलीवुड की टॉप स्टार सेलेना गोमेज अक्सर अपने रिश्तों को लेकर चर्चे में रहती हैं। एक बार फिर से उनका नाम किसी स्टार के साथ जोड़ा गया और उन्होंने बताया कि वो सचमुच उन्हें डेट कर रही हैं। आइए बताते हैं कि उनके बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको आखिर हैं कौन? उनके बारे में सारी डिटेल्स बताते हैं।
सेलेना गोमेज़ के बॉयफ्रेंड को लेकर हर तरफ चर्चा है कि वो किसी को डेट कर रही हैं। अब सेलेना ने बता दिया है कि वो किसी को डेट कर रही हैं। सिंगर ने 35 वर्षीय रिकॉर्ड मेकर बेनी ब्लैंको के साथ अपने नए रिश्ते की घोषणा करते हुए सारे सवालों पर विराम लगा दिया। चर्चा तब शुरू हुई जब सेलेना गोमेज़ ने सोशल मीडिया पोस्ट पर बातचीत की जिसमें बेनी ब्लैंको के साथ उनके रिश्तों की ओर इशारा किया गया था। इसके बाद, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ब्लैंको के सीने पर सिर रखे अपनी एक मोनोक्रोम सेल्फी शेयर की।
बेनी ब्लैंको कौन है? – अमेरिकी रिकॉर्डमेकर बेंजामिन जोसेफ लेविन जिन्हें उनके स्टेज नाम बेनी ब्लैंको से जाना जाता है। उनका जन्म 8 मार्च 1988 को हुआ था। वर्जीनिया के ब्लैंको यहूदी हैं। वो खुद गाने लिखते हैं और उन्हें रिकॉर्ड करते हैं। 1994 में जब वह छह साल के थे, तब ‘नैस के द वर्ल्ड इज़ योर्स’ और ‘ऑल-4-वन’ गाना रिकॉर्ड किया था।