
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक तेद्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने चेताते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से आने वाले महीनों में स्थिति और चिंताजनक हो सकती है।
तेद्रोस ने कहा, ‘हम लोग इस महामारी के चिंताजनक दौर में है। विशेषकर उत्तरी हेमप्शायर में। अगले कुछ महीने काफी कठिन होने वाले हैं।’ उन्होंने कहा कि कुछ देशों की हालात काफी गंभीर है। उन्होंने कहा, ‘हम दुनियाभर के नेताओं से अपील करते है कि वह हालात को संभालने के लिए तुरंत एक्शन लें और स्कूल को दोबारा बंद करें।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website