Sunday , December 21 2025 6:41 PM
Home / News / कौन थे दानिश सिद्दीकी जिनकी हत्या पर जवाब देने में लड़खड़ाने लगी तालिबानी मंत्री की जबान

कौन थे दानिश सिद्दीकी जिनकी हत्या पर जवाब देने में लड़खड़ाने लगी तालिबानी मंत्री की जबान


तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी भारत की यात्रा पर थे। काफी आलोचना झेलने के बाद बीते रविवार को दिल्ली में दोबारा आयोजित उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को बुलाया गया और अगली कतार में बैठाया गया। साथ ही सफाई भी दी कि पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को न बुलाने का फैसला इरादतन नहीं किया गया था। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला जर्नलिस्ट ने पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की तालिबान के हाथों हुई हत्या सवाल पूछ दिया, जिसका जवाब देने में तालिबान के विदेश मंत्री को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा।
पत्रकार की हत्या पर जताया अफसोस – महिला पत्रकार के सवाल पर तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने सिद्दीकी समेत कई पत्रकारों की मौत पर अफसोस जताया। लेकिन मुंबई प्रेस क्लब ने इस बयान को अपर्याप्त और अस्वीकार्य करार दिया। मुंबई प्रेस क्लब ने कहा कि हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि वह इस बयान पर गंभीरता से ध्यान दे और तालिबान सरकार से दानिश सिद्दीकी की निर्दयतापूर्ण हत्या के लिए बिना शर्त माफी की औपचारिक मांग करे। प्रेस क्लब ने कहा कि सिद्दीकी की हत्या न केवल उनके परिवार के साथ गंभीर अन्याय है, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और पत्रकारों की सुरक्षा पर सीधा हमला भी है।