Friday , August 8 2025 6:59 PM
Home / News / कतर छोड़कर क्‍यों भाग रहे हैं हमास के कमांडर, मोसाद के हमले का डर तो नहीं?

कतर छोड़कर क्‍यों भाग रहे हैं हमास के कमांडर, मोसाद के हमले का डर तो नहीं?


गाजा पट्टी पर इजरायल के तेज होते हमलों के बीच हमास के नेता कतर छोड़कर भाग रहे हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि ये नेता कतर से बाहर कहां जा रहे हैं। हालांकि, इतना जरूर बताया गया है कि कतर में इनकी जान को खतरा है। ऐसे में किसी सुरक्षित पनाहगाह की तलाश में ये नेता कतर से दूर जा रहे हैं। केएएन के अरबी भाषा चैनल ने दोहा में सूत्रों के हवाले से मंगलवार शाम को बताया कि हमास के कई नेता अपने फोन बंद कर चुके हैं। वे न तो किसी के फोन कॉल को स्वीकार रहें हैं और ना ही किसी के मैसेज का जवाब दे रहे हैं। इनके कतर से किसी अज्ञात स्थान पर जाने की खबर है।
कतर छोड़ भाग रहे हमास नेता – मंगलवार को केएएन न्यूज ने बताया था कि हमास के एक वरिष्ठ नेता सालेह अल-अरौरी लेबनान की राजधानी बेरूत में अपने घर को छोड़ दिया है। उनके तुर्की जाने की खबर है। तुर्की लंबे समय से हमास के आतंकवादियों को पनाह और पासपोर्ट मुहैया कराता है। चूंकि दुनिया के नक्शे में फिलिस्तीन नाम का कोई देश नहीं है। ऐसे में हमास के नेता विदेश यात्रा करने के लिए तुर्की, कतर, लेबनान, सीरिया, ईरान और यूएई के पासपोर्ट पर यात्रा करते हैं। इसमें तुर्की और कतर में हमास का अपना कार्यालय भी है।
हमास नेताओं को कतर में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के हमले का डर लग रहा है। इजरायल ने हमास के आकाओं को धरती से मिटाने की कसम खाई है, चाहें वह किसी भी देश में क्यों न छिपे हों। इजरायल ने कतर को भरोसा दिया था कि जब तक हमास के साथ वार्ता जारी है, तब तक उसके नेताओं पर कोई हमला नहीं होगा। हालांकि, वार्ता खत्म होने के बाद हमले को लेकर इजरायल ने कोई वादा नहीं किया था। अब इजरायल और हमास में बातचीत खत्म हो चुकी है। ऐसे में हमास को डर है कि इजरायल जल्द ही उन्हें निशाना बना सकता है। इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद विदेशों में टारगेट किलिंग करने और अपहरण के मामले में विश्व विख्यात है।