Thursday , August 7 2025 9:01 AM
Home / News / कनाडा के लोगों की आंखों में क्यों चुभ रहे इंडियन… घर संकट से इमिग्रेशन स्कैम तक के लिए भारतीय छात्रों को ठहरा रहे जिम्मेदार

कनाडा के लोगों की आंखों में क्यों चुभ रहे इंडियन… घर संकट से इमिग्रेशन स्कैम तक के लिए भारतीय छात्रों को ठहरा रहे जिम्मेदार


कनाडा की अर्थव्यवस्था में बीते कुछ सालों में गिरावट आई है। कनाडा इस समय बेरोजगारी और घरों की कमी की समस्‍या से जूझ रहा है। ऐसे में कनाडा सरकार का विचार ये भी है कि विदेशी छात्रों की संख्‍या को कम किया जाए। ये स्थानीय लोगों को घर दिलाने की कोशिश के लिए है।
कनाडा में बीते कुछ समय में बेरोजगारी और आवास संकट तेजी से बढ़ा है। स्थानीय लोगों के सामने संकट बढ़ रहा है तो निशाने पर विदेशी छात्र आ रहे हैं। कनाडा में विदेशी छात्रों में बड़ा हिस्सा भारतीयों का है। ऐसे में आवास संकट और आव्रजन घोटाले तक के लिए भारतीय छात्रों को दोषी ठहराया जा रहा है। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा के स्थानीय लोग भारतीयों पर दोष मढ़ते हुए निर्वासन तक की मांग कर रहे हैं। एक रेडिट उपयोगकर्ता ने कहा कि भारतीय छात्र कनाडा में आवास संकट पैदा कर रहे हैं और इमिग्रेशन सिस्टम को धोखा दे रहे हैं। ऐसे में उनको सामूहिक रूप से निर्वासित किया जाना चाहिए, क्योंकि इनमें 99 प्रतिशत कनाडा में काम करने के लिए लायक नहीं हैं।
एक और रेडिट यूजर ने कहा कि आव्रजन प्रणाली घोटाले को रडार पर लाने के लिए भारतीय प्रदर्शनकारियों को धन्यवाद दिया जाना चाहिए। इससे पहले किसी को भी आवास पर आव्रजन के प्रभावों या श्रम बाजार प्रभाव घोटालों के बारे में पता नहीं था। इन मुद्दों को अब ठीक किया जा सकता है। एक और यूजर ने कहा कि भारतीयों को छात्र कहना बंद करें। वे छात्र नहीं हैं। वे ऐसे लोग हैं जिन्होंने सिस्टम को धोखा दिया है।
‘कनाडा के सिस्टम को चुनौती दे रहे विदेशी’ – रेडिट यूजर ने मामले पर लिखा,हमें इनमें से किसी भी व्यक्ति को स्थायी निवास देने की आवश्यकता नहीं है। ना ही हमें उन्हें स्वास्थ्य सेवा या सब्सिडी देने की आवश्यकता है। ये तय किया जाए कि उन्हें नागरिकता नहीं मिले। अगर ऐसे व्यक्ति शैक्षणिक पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद भी देश नहीं छोड़ते हैं और स्थायी निवास की मांग करते हैं, तो वे छात्र नहीं हैं, बल्कि सिस्टम को धोखा देने वाले लोग हैं। उन्हें पकड़कर निर्वासित किया जाना चाहिए। हमारे देश में इस तरह का व्यवहार करने वाले विदेशियों के लिए यही एकमात्र जवाब होना चाहिए।