Wednesday , August 6 2025 9:23 PM
Home / Entertainment / क्यों पैनिक मोड में हैं क्रिस प्रैट

क्यों पैनिक मोड में हैं क्रिस प्रैट


अभिनेता क्रिस प्रैट एक दिन अचानक से घबरा गए और इसके पीछे की वजह यह रही कि उनसे गलती से 51,000 से अधिक ई-मेल डिलीट हो गए। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपने फोन से एक स्क्रीनशॉर्ट को साझा किया, जिसमें ऐसे 35,944 ई-मेल नजर आ रहे हैं, जिन्हें पढ़ा नहीं गया है।

उन्होंने इसके साथ लिखा, “कल मेरा बेटा (जैक) मेरे फोन के साथ खेल रहा था और जब उसने बिना पढ़े हुए इन ई-मेल की संख्या पर गौर फरमाया, तो वह चौंक गया।”

प्रैट ने आगे कहा, “बेटे ने मुझसे कहा कि यह बहुत ज्यादा है। मैंने उसे कहा कि पता है। यह ज्यादातर फालतू ही हैं। देखिए बात दरअसल यह है कि मैं अधिकतर चीजों में साइन अप कर लेता हूं। मैं उन बेवकूफों में से हूं, जो ऑनलाइन आईक्यू टेस्ट जैसी चीजें भी करते हैं, जिसमें आपको अपना ई-मेल एड्रेस देना पड़ता है।”

वह इन्हें समायोजित करना चाहते थे, लेकिन गलती से उनसे पूरा का पूरा इनबॉक्स ही डिलीट हो गया, जिसमें लगभग 51,000 ईमेल थे।

अभिनेता ने कहा, “नहीं घबराने की कोशिश कर रहा हूं। कोई नहीं, एक नए सिरे से शुरुआत!”