Saturday , January 10 2026 8:04 PM
Home / News / India / आईएनएस सह्याद्री क्यों पहुंचा गुआम… एंटी-सबमरीन वॉरफेयर ऑपरेशंस में होगा शामिल

आईएनएस सह्याद्री क्यों पहुंचा गुआम… एंटी-सबमरीन वॉरफेयर ऑपरेशंस में होगा शामिल


भारतीय नौसेना लगातार अपनी ताकत बढ़ाने में जुटा है। इसी बीच आईएनएस सह्याद्री गुआम पहुंचा है। एंटी-सबमरीन वॉरफेयर ऑपरेशंस में होगा शामिल। आईएनएस सह्याद्री एक गाइडेड मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट है।
भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस सह्याद्री उत्तरी प्रशांत महासागर स्थित गुआम में पहुंचा है। यहां भारतीय नौसेना का यह जहाज एक बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास ‘मालाबार-2025’ में भाग लेगा। भारतीय नौसेना यहां एंटी सबमरीन वॉरफेयर और फ्लाइंग ऑपरेशन्स जैसे महत्वपूर्ण नौसैनिक अभ्यास करेगी। आईएनएस सह्याद्री एक गाइडेड मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट है। यह जहाज स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है।
आईएनएस सह्याद्री गुआम पहुंचा – नौसेना का कहना है कि आईएनएस सह्याद्री ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण है। इससे पहले भी नौसेना का यह समुद्री जहाज कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यासों तथा संचालनात्मक तैनातियों में भाग ले चुका है। आईएनएस सह्याद्री की इस अभ्यास में भागीदारी भारत की दीर्घकालिक साझेदारी का हिस्सा है। यह समन्वय को सुदृढ़ करने व अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाने का भी एक बड़ा प्रयास है।