
शबाना आजमी और जावेद अख्तर बॉलीवुड के दिग्गज स्टार होने के साथ-साथ फेमस कपल हैं। उन्होंने साल 1984 में शादी की थी। उनकी शादी को 40 साल हो चुके हैं, लेकिन इनके बच्चे नहीं हैं। अब इस पर शबाना ने चुप्पी तोड़ी है और कहा कि उन्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं है।
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी और जावेद अख्तर की शादी साल 1984 में हुई थी। उन्हें आदर्श कपल का तमगा दिया जाता है, जो एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाते हैं और सम्मान करते हैं। शबाना का जावेद के बच्चों फरहान और जोया के साथ भी अच्छा रिश्ता है। एक्ट्रेस ने पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें उम्मीद थी कि वो अपने बच्चे ना होने से निराश होंगी, लेकिन वो इस बात से हैरान थीं कि उन्होंने आसानी से स्वीकार कर लिया कि उनके बच्चे नहीं हो सकते।
Shabana Azmi से साल 2000 में सिमी ग्रेवाल ने इंटरव्यू के दौरान ‘कामकाजी आत्मनिर्भर महिला’ के लिए शादी के महत्व के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनका मामला अलग था, क्योंकि उनके बच्चे नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘बच्चे ना होने की वजह से एक तरह से चुनाव बहुत आसान हो गए, क्योंकि मैं अपना ज्यादा समय दे सकती थी, क्योंकि मुझे लगता है कि मदरहुड बहुत ज्यादा मांग वाला काम है।’
जब उनसे पूछा गया कि क्या यह एक ‘बड़ी निराशा’ थी तो शबाना ने कहा, ‘मैं इस फैक्ट से हैरान थी कि ऐसा नहीं है। शुरू में मुझे यकीन नहीं था कि मैं मां नहीं बना पाऊंगी। मुझे हैरानी थी कि मैंने इस बात को आसानी से स्वीकार कर लिया। जब मुझे अहसास हुआ कि मैं बच्चे पैदा नहीं कर सकती तो भी मैंने खुद को दुखी नहीं होने दिया। बैग पैक किया और आगे बढ़ गई, ये सोचते हुए कि अन्य कई चीजों के लिए आभारी थी, जो मैं कर सकती थी।’
Home / Entertainment / Bollywood / शबाना आजमी की कोई अपनी औलाद क्यों नहीं? एक्ट्रेस ने बच्चा गोद नहीं लेने पर तोड़ी चुप्पी, मदरहुड पर कही ये बात
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website