
लेबनान में बिना किसी मुकदमे के हिरासत में लिए जाने के विरोध में तीन दिन से भूख हड़ताल कर रहे लीबिया के पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के बेटे हन्नीबल गद्दाफी की तबीयत लगातार खराब होती जा रही है। उनके वकील ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वकील पॉल रोमानोस ने कहा कि हन्नीबल गद्दाफी सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और चलने-फिरने में कठिनाई से पीड़ित हैं। हन्नीबल ने शनिवार से भूख हड़ताल शुरू की। हन्नीबल को 2015 से लेबनान में हिरासत में रखा गया है, जब उन्हें पड़ोसी सीरिया से संक्षिप्त रूप से अगवा कर लिया गया था, जहां वह एक राजनीतिक शरणार्थी के रूप में रह रहे थे।
बिना किसी मुकदमें के कैद है हन्नीबल – गौरतलब है कि 45 साल पहले लीबिया में लापता हुए प्रमुख लेबनानी शिया मौलवी मौसा अल-सद्र के ठिकाने की जानकारी मांगने वाले लेबनान के आतंकवादियों ने हन्नीबल गद्दाफी का अपहरण कर लिया था। लेबनानी पुलिस ने बाद में घोषणा की कि उसने हन्नीबल को पूर्वोत्तर शहर बालबेक से हिरासत में लिया है। उसके बाद से उसे बिना किसी मुकदमे के बेरूत जेल में रखा गया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website