
पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों के जखीरे की सुरक्षा को मजबूत करना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान साइलो बना रहा है ताकि उसके अंदर परमाणु मिसाइलों और वारहेड को सुरक्षित तरीके से रखा जा सके। अब ताजा सैटलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान देशभर में अपने परमाणु ठिकानों के चारों ओर विशाल सुरंगे बना रहा है और उसके प्रवेश द्वार की तस्वीरें अब सामने आ गई हैं। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान को डर है कि भारत अपने जवाबी हमले में उसके परमाणु ठिकानों को तबाह कर सकता है। इसी वजह से पाकिस्तान की सरकार अपने परमाणु बम के जखीरे के आसपास सुरंगे बना रही है ताकि उसे सुरक्षित बनाया जा सके।
रक्षा विशेषज्ञ और भारतीय सेना में कर्नल रह चुके विनायक भट्ट ने इन तस्वीरों को जारी किया है। कर्नल भट्ट ने बताया कि पाकिस्तान ने अपने न्यूक्लियर अलर्ट के स्तर को भी बदल दिया है। हाल ही में पाकिस्तान ने खुलकर कहा था कि उसकी परमाणु हथियारों को लेकर कोई नो फर्स्ट यूज की नीति नहीं है। पाकिस्तान ने कहा कि अगर उसे खतरा लगा तो परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। पाकिस्तान के पास करीब 170 परमाणु बम हैं। वहीं भारत ने साफ कहा है कि अगर कोई भी देश परमाणु बम से हमला करता है तो भारत की ओर से बहुत ही भयानक तरीके से जवाबी हमला किया जाएगा।
परमाणु हथियार को आधुनिक बना रहा पाकिस्तान – बता दें कि हाल ही में अमेरिका खुफिया अधिकारी ने भी खुलासा किया था कि पाकिस्तान कंगाली के बाद भी अपने परमाणु कार्यक्रम को बहुत तेजी से आगे बढ़ा रहा है। पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बना हुआ है और इसी को देखते हुए पाकिस्तान परमाणु बमों की बनाने का काम जारी रखे हुए है। अमेरिकी खुफिया अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल जेफ्री क्रुसे ने संसद में सुनवाई के दौरान यह बात कही थी। क्रुसे डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के डायरेक्टर हैं। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान चाहता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय कश्मीर विवाद सुलझाने में मदद करे।
Home / News / परमाणु बम के ठिकानों में सुरंगे क्यों बना रहा पाकिस्तान? सैटलाइट तस्वीरों से खुलासा, समझें भारत का खौफ
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website