कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को मिली जीत के बाद टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि वह 50 साल के हो गए और इस तरह के मैच से उन्हें डर लगता है। पंजाब ने इस मैच में 111 रन बनाकर केकेआर को 16 रन से हराने में सफलता पाई थी।
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले में 16 रन से मिली जीत के बाद पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग हैरान थे। पंजाब और केकेआर के बीच यह मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 111 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद पंजाब के गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाते हुए केकेआर को 95 रन के स्कोर पर समेट दिया।
इस रोमांचक मैच के बाद पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘मेरा हार्ट रेट अभी भी बढ़ा हुआ है। मैं अब 50 साल का हो चुका हूं। मैं इस तरह का और मैच नहीं चाहता हूं।’ बता दें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटे स्कोर को डिफेंड कर रिकॉर्ड जीत हासिल की। इस तरह पंजाब की टीम ने इस सीजन में अपने 6 मैचों में से चौथी में जीत दर्ज की।
रिकी पोटिंग ने पिच को बताया मुश्किल – मैच के बाद रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘इस विकेट पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था। ये चीज पहली पारी में पता चल गई थी। यही कारण है कि हमने उम्मीद नहीं छोड़ी। 112 रन को डिफेंड करते हुए 16 रन से जीत दर्ज शानदार है। कई बार देखा गया है कि क्रिकेट में कभी-कभी छोटे स्कोर को भी चेज करना मुश्किल हो जाता है।’
इसके अलावा उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए गेंदबाजी में चार विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, चहल ने मैच में शानदार गेंदबाजी की। चहल इस मैच से पहले चोटिल थे और उन्होंने फिटनेस टेस्ट दिया था। उन्हें कंधे में चोट लगी थी। मैच से पहले मैंने उनसे पूछा कि क्या आप फिट हैं। इस पर चहल ने मुझसे कहा कि मैं 100 प्रतिशत फिट हूं। मुझे खेलने दीजिए। इसके बाद उन्होंने कमाल कर दिया जो सबने देखा।’