Sunday , April 20 2025 1:51 PM
Home / Entertainment / क्‍या MCU के मल्‍टीवर्स में होगी Black Widow की वापसी? स्‍कारलेट जोहानसन ने तोड़ी चुप्‍पी, फैंस बोले- यकीन नहीं हो रहा

क्‍या MCU के मल्‍टीवर्स में होगी Black Widow की वापसी? स्‍कारलेट जोहानसन ने तोड़ी चुप्‍पी, फैंस बोले- यकीन नहीं हो रहा


स्‍कारलेट जोहानसन और मार्वल के फैंस के दिलों में ब्‍लैक विडो आज भी बसती है। यही कारण है कि जहां मल्‍टीवर्स के कारण पुराने किरदार लौट रहे हैं, एजेंट नताशा रोमनॉफ की वापसी की भी खूब चर्चा रही है। अब खुद स्‍कारलेट जोहानसन ने इस पर चुप्‍पी तोड़ी दी है।
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में लगातार क्रॉसओवर हो रहे हैं। कहानी में टाइमलाइन श‍िफ्ट के कारण पुराने किरदार वापस आ रहे हैं। ऐसे में लंबे समय से कयास लग रहे हैं कि क्‍या ब्‍लैक विडो की भी वापसी होगी? साल 2019 में ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ में सुपरस्‍टार एक्‍ट्रेस स्‍कारलेट जोहानसन के इस किरदार की मौत हो गई थी। हालांकि, इसके बाद 2021 में स्‍कारलेट ने प्रीक्‍वल फिल्‍म ‘ब्‍लैक विडो’ में यह किरदार निभाया था। अब एक्‍ट्रेस ने MCU में फिर से नताशा रोमनॉफ उर्फ ब्‍लैक विडो की वापसी पर चुप्‍पी तोड़ी है।
स्‍कारलेट बोलीं- उसे उसका हीरो मोमेंट मिलने दें – स्‍कारलेट ने कहा, ‘देखिए, मुझे लगता है कि पूरे ब्रह्मांड का संतुलन उसके हाथ में है। हमें उसे जाने देना होगा। उसने दुनिया को बचाया। उसे उसका हीरो मोमेंट मिलने दें।’ हालांकि, मार्वल के फैंस को अभी भी इस पर भरोसा नहीं हो रहा। सोशल मीडिया पर स्‍कारलेट का बयान वायरल हो रहा है। लोग इस पर कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘बस इसी बात पर हम विश्वास नहीं करना चाहते हैं।’
2023 में एक्‍ट्रेस ने MCU में कमबैक पर कही थी ये बात – हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब स्‍कारलेट पर इस पर बात की हो। 2023 में भी एक्‍ट्रेस ने कुछ ऐसा ही बयान दिया था। लेकिन तब वह खुद इसको लेकर संशय में दिखी थीं। स्‍कारलेट जोहानसन ने तब ‘टुडे शो’ में कहा था, ‘मुझे लगता है कि यह अंत था, है ना? यह एक चमत्‍कार होगा, अगर वह लौटती है तो। यह वाकई में मार्वल का चमत्‍कार होगा। लेकिन कौन जानता है?’
‘द फोनीशियन स्कीम’ और ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ में आएंगी नजर – दो बच्चों की मां स्‍कारलेट ने MCU से बाहर निकलने के बाद अपने दूसरे नए प्रोजेक्‍ट्स पर भी बात की है। उनकी ‘द फोनीशियन स्कीम’ इसी साल 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। जबकि वह आगे ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ भी नजर आएंगी, जो 2 जुलाई 2025 को थ‍िएटर्स में रिलीज हो रही है। इसके अलावा वह अपनी पहली फीचर-लेंथ फिल्‍म भी डायरेक्‍ट कर रही हैं। जून स्क्विब स्टारर इस फिल्‍म का नाम ‘एलेनोर द ग्रेट’ है।
MCU की अपकमिंग फिल्‍में, दो का है सबसे अध‍िक इंतजार – मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की बात करें तो बीते महीने फरवरी में एंथनी मैकी स्‍टारर ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ रिलीज हुई। आगे 2 मई को ‘थंडरबोल्ट्स’ भी सिनेमाघरों में आ रही है। इसके बाद 25 जुलाई को ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ की रिलीज है। जबकि फैंस को सबसे अध‍िक इंतजार ‘एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स’ और ‘एवेंजर्स: डूम्‍सडे’ का है, जिसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर की वापसी हो रही है। हालांकि, इस बार वह सुपरहीरो आयरन मैन नहीं, बल्‍क‍ि सुपर विलन डॉक्‍टर डूम बनकर आएंगे।