Saturday , December 20 2025 11:52 PM
Home / News / India / बिश्नोई गैंग को ‘आतंकवादी’ संगठन घोषित करेगा कनाडा? गैंगवार और हत्याओं के बीच उठी मांग, जानें सरकार का जवाब

बिश्नोई गैंग को ‘आतंकवादी’ संगठन घोषित करेगा कनाडा? गैंगवार और हत्याओं के बीच उठी मांग, जानें सरकार का जवाब

कनाडा में बढ़ते अपराधों के बीच भारत के लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की जा रही है। देश के दो राज्यों के प्रमुखों ने कनाडा की संघीय सरकार से बिश्नोई गैंग को आतंकवादी समूह घोषित करने को कहा है। उनका आरोप है कि यह समूह देश में कई हत्याओं में शामिल है।
कनाडा में लगातार बढ़ रहे गैंगवार और हत्याओं के बीच भारत के बिश्नोई गैंग को आतंकवादी समूह घोषित करने की मांग उठ रही है। हालांकि, कनाडा की सरकार ने इन मांगों को लेकर अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस साल 14 मई को कनाडा के टोरंटो में 51 वर्ष के हरजीत सिंह ढड्डा की उनके ऑफिस के पॉर्किंग में हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने हरजीत को कई गोलियां मारी थी। इसके बाद उनकी एक लोकल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के कुछ घंटों के बाद दो लोगों ने फेसबुक पोस्ट में हरजीत की हत्या की जिम्मेदारी ली थी और खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। लॉरेंस बिश्नोई गुजरात के साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है।
कनाडा के लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगाया आरोप – अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, हरजीत की हत्या के लगभग एक महीने बाद ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक और बिजनेसमैन की हत्या कर दी गई। उसी महीने ब्रैम्पटन में एक और बिजनेसमैन की हत्या की गई। मारे गए दोनों बिजनेसमैन भारतीय मूल के थे। कनाडाई अधिकारियों ने दावा किया था कि इन दोनों हत्याओं का कनेक्शन भारत में सक्रिय आपराधिक नेटवर्क से है। उन्होंने इन हत्याओं के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, कनाडा की पुलिस हत्यारों को ढूंढने में विफल रही और अभी तक लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों को नहीं पकड़ पाई है।