Wednesday , October 15 2025 8:18 AM
Home / Entertainment / Bollywood / क्‍या Guardians of the Galaxy Vol. 3 में सलमान खान बने हैं Groot की आवाज? 5 मई को सब पता चल जाएगा

क्‍या Guardians of the Galaxy Vol. 3 में सलमान खान बने हैं Groot की आवाज? 5 मई को सब पता चल जाएगा


मार्वल स्‍टूडियोज की फिल्‍म ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3’ इस हफ्ते रिलीज हो रही है। इस सुपरहीरो फिल्‍म के फैंस फिल्‍म को लेकर बहुत एक्‍साइटेड हैं। लेकिन इसी बीच सलमान खान ने मंगलवार को एक ऐसा वीडियो पोस्‍ट किया है, जिसके बाद से भाईजान के फैंस भी इस फिल्‍म को लेकर उत्‍साहित हो गए हैं। दुनिया भर में हर कोई विशेष रूप से भारतीय प्रशंसक अपने पसंदीदा ग्रूट के लिए समर्थन कर रहे हैं, जिसमें हमारे सुपरस्टार सलमान खान के अलावा कोई नहीं है। क्रिस प्रैट की इस फिल्‍म में एक किरदार है ग्रूट, जो असल में एक पेड़ है। सलमान ने इस वीडियो में ग्रूट की तरह ही डायलॉग्‍स बोले हैं और इसके बाद से ऐसा लगने लगा है कि ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3’ में सलमान ग्रूट की आवाज बने हैं। हालांकि, अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है और जैसा कि वीडियो के अंत में कहा जाता है इसके लिए 5 मई का इंतजार करना होगा।
सलमान खान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसे दो घंटों में 1.9 मिलियन व्‍यूज मिल चुके हैं। जबकि 4 लाख से अध‍िक यूजर्स ने इसे लाइक किया है। सलमान वीडियो में पहले दबंग अंदाज में वैनिटी वैन में बैठकर मोबाइल पर ग्रूट के वीडियोज देख रहे हैं। इतने में एक असिस्‍टेंट आकर उन्‍हें प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की जानकारी देता है। दिलचस्‍प है कि प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सलमान हर सवाल का जवाब ग्रूट के अंदाज में देते हैं और सिर्फ एक ही लाइन कहते हैं- आई एम सलमान। (मैं सलमान हूं)