
ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी को उनकी नई भूमिका के लिए बधाई देने के वास्ते धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दो महान लोकतांत्रिक देश क्या हासिल कर सकते हैं, वह इस बात से ‘‘उत्साहित’’ हैं क्योंकि हम अपने सुरक्षा, रक्षा एवं आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने में लगे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष सुनक से फोन पर बात की और उन्हें कार्यभार संभालने पर बधाई दी। ऋषि सुनक ने मंगलवार को भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्हें दिवाली के दिन कंजर्वेटिव पार्टी का निर्विरोध नया नेता चुना गया था। ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक हिंदू हैं और वह पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं। दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर वार्ता ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली की भारत यात्रा से ठीक एक दिन पहले हुई।
पीएम मोदी बोले- साझेदारी को और मजबूत करेंगे – पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि आज ऋषि सुनक से बात कर बहुत खुशी हुई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर मैंने उन्हें बधाई दी। हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे। मोदी ने कहा कि हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम इस बात पर भी सहमत हुए कि एक व्यापक और संतुलित मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र अंतिम रूप दिया जाना कितना महत्वपूर्ण है।
सुनक ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया – इसके बाद सुनक ने कहा कि मैं अपनी नई भूमिका शुरू करने पर बधाई देने के वास्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त करता हूं। ब्रिटेन और भारत में बहुत कुछ है। मैं इस बात से उत्साहित हूं कि हमारे दो महान लोकतंत्र क्या हासिल कर सकते हैं क्योंकि हम आने वाले महीनों और वर्षों में अपनी सुरक्षा, रक्षा और आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे।
Home / News / भारत के साथ रक्षा और व्यापारिक साझेदारी बढ़ाएंगे… ऋषि सुनक का ऐलान, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website