Thursday , January 29 2026 10:00 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अर्पिता खान संग इस अंदाज में दिखे सलमान खान, भाई-बहन की तस्वीर पर टिक जाएगी नजर

अर्पिता खान संग इस अंदाज में दिखे सलमान खान, भाई-बहन की तस्वीर पर टिक जाएगी नजर


बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता खान सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी और अपने परिवार के फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अर्पिता खान ने लेटेस्ट तस्वीर अपने भाई सलमान खान के साथ शेयर की है।
अर्पिता खान ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह अपने भाई सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सलमान खान टॉवेल और अर्पिता खान साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं, दोनों भाई-बहन मुस्कुरा रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘Fond Memories’
बताते चलें कि सलमान खान भी अक्सर अर्पिता खान के बच्चे आहिल और आयत के साथ नजर आते हैं। अर्पिता खान मामा और भांजे-भांजी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
बता दें कि अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिम’ में सलमान खान भी नजर आएंगे। सलमान खान एक पुलिस अधिकारी और आयुष शर्मा एक गैंगस्टर का रोल करते दिखाई देंगे। यह फिल्म महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बन रही है।