Thursday , January 15 2026 10:56 AM
Home / News / निमिषा प्रिया को मिलेगी माफी? भारतीय नर्स पर जिस यमनी नागरिक हत्या का आरोप, उसके भाई का क्या है कहना, जानें

निमिषा प्रिया को मिलेगी माफी? भारतीय नर्स पर जिस यमनी नागरिक हत्या का आरोप, उसके भाई का क्या है कहना, जानें

यमन में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के बारे में सोमवार को राहत भरी खबर आई। भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों से पता चला कि उनकी फांसी की सजा फिलहाल टाल दी गई है। निमिषा प्रिया को अपने पूर्व बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी की हत्या का दोषी ठहराया गया है और उन्हें 16 जून को फांसी की सजा दी जानी थी। वे इस समय हूतियों के नियंत्रण वाली यमन की राजधानी सना की जेल में बंद हैं। निमिषा प्रिया की फांसी टलने की खबरों के बीच तलाल अब्दो महदी के परिवार ने निमिषा प्रिया के आरोपों और उनके व तलाल के बीच रिश्तों को लेकर बात की है।
तलाल अब्दो महदी के भाई अब्देल फतेह महदी बीबीसी की अरबी सेवा के साथ बातचीत में उन आरोपों को झूठा बताया जिसमें कहा गया था कि निमिषा का शोषण किया गया गया और उनका पासपोर्ट में भी कब्जे में ले लिया गया था। निमिषा के वकील ने कोर्ट में तर्क दिए थे कि तलाब अब्दो महदी ने उनका (निमिषा) सारा पैसा छीन लिया था, उन्हें शारीरीक यातनाएं दी गईं और उनका पासपोर्ट भी अपने पास रख लिया था।