इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ जवाबी सैन्य कार्रवाई को लेकर अमेरिकी दबाव के आगे झुकने से इनकार कर दिया है। नेतन्याहू ने बुधवार को हुई वार कैबिनेट बैठक में कसम खाई कि इजरायल अपने फैसले खुद लेगा और अपनी रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करेगा। भले ही यह उसके सहयोगियों की सलाह के उलट हो। ये बैठक नेतन्याहू की ब्रिटिश और जर्मन विदेश मंत्रियों से मुलाकात के बाद हुई थी। ईरान की तरफ से 350 मिसाइलों और ड्रोन हमले के बाद ब्रिटेन के विदश मंत्री डेविड कैमरून और जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक पहली बार तेल अवीव पहुंचे थे।
पश्चिमी देशों की जंग शुरू न करने की अपील – जर्मनी और ब्रिटेन ने हमले के बाद इजरायल से संयम रखने की अपील की है और चेतावनी दी है कि ईरान के खिलाफ कोई भी कार्रवाई मध्य पूर्व को बड़े युद्ध की तरफ ले जा सकती है। वहीं, इजरायल समर्थक पश्चिमी देशों का अगुवा अमेरिका भी इजरायल को ईरान के साथ जंग न छेड़ने को कह चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने नेतन्याहू को साफ कहा है कि अगर ईरान पर हमला होता है तो अमेरिका इसमें इजरायल की मदद नहीं करेगा। हालांकि, इजरायल में इस मुद्दे पर एक राय है कि हमले के बाद ईरान को छोड़ा नहीं जाना चाहिए। तेहरान को ये संदेश जाना चाहिए कि इजरायल पर हमले की कीमत चुकानी होगी।
Home / News / अमेरिका के दबाव के आगे नहीं झुकेंगे… इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा, अपनी रक्षा का फैसला खुद लेगा इजरायल