Saturday , August 9 2025 12:55 AM
Home / News / सालेह के हत्यारों को बख्शेंगे नहीं… हिज्बुल्ला चीफ ने खाई हमास के डिप्टी लीडर की मौत का बदला लेने की कसम

सालेह के हत्यारों को बख्शेंगे नहीं… हिज्बुल्ला चीफ ने खाई हमास के डिप्टी लीडर की मौत का बदला लेने की कसम


हिज्बुल्ला चीफ हसन नसरुल्ला ने हमास के डिप्टी लीडर सालेह अल-अरौरी की हत्या को बर्दाश्त के बाहर बताया है। सालेह अल-अरौरी की बेरूत में ड्रोन हमले में मौत को नसरुल्ला ने इजरायल का खतरनाक अपराध बताते हुए कहा है कि इस पर चुप नहीं रहा जा सकता है, इसकी सजा जरूर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर इजरायल लेबनान के खिलाफ युद्ध छेड़ता है तो फिर हिज्बुल्ला की प्रतिक्रिया के लिए कोई सीमा नहीं होगी और कोई नियम नहीं होगा। हम युद्ध से नहीं डरते और अपनी तरह से जवाब देंगे।
नसरुल्ला ने बुधवार को इजरायल को धमकी देते हुए कहा, जो लोग हमारे साथ युद्ध करने के बारे में सोचते हैं उन्हें पछताना पड़ेगा। हमारे साथ युद्ध की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर इजरायल ने गाजा से लेबनान तक युद्ध बढ़ाने का फैसला किया तो हमारी सशस्त्र सेनाएं अंत तक लड़ेंगी। लेबनान के हिज्बुल्ला चीफ नसरुल्ला ने बेरूत में हमास कमांडर की हत्या को अपने देश के लिए एक खतरनाक स्थिति कहा है।
‘इजरायल चुकाएगा इसकी कीमत’ – सालेह अल-अरौरी की हत्या पर हिज्बुल्ला का कहना है कि लेबनान की धरती पर हुए इस हमले को चुपचाप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इजरायल को हर हाल में इसकी कीमत चुकानी होगी। संगठन की ओर से कहा गया है कि इस घटना के बाद उसकी उंगली ट्रिगर पर है। हिज्बुल्ला का कहना है कि लेबनान की धरती पर इस तरह की घटना उनके आत्मसम्मान और संप्रभुता पर गंभीर हमला है। इस घटना को सजा के बिना नहीं छोड़ा जा सकता है।
बता दें कि बेरूत में मारा गया सालेह अरौरी हमास के राजनीतिक ब्यूरो का उप प्रमुख और फिलिस्तीनी समूह की सशस्त्र शाखा कसम ब्रिगेड के संस्थापकों में से एक था। सालेह अरौरी इजरायल की जेल में 15 साल बिता चुका था और लंबे समय से लेबनान में निर्वासन में रह रहा था। अमेरिकी सरकार ने साल 2015 में उसे वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया था।