Thursday , January 15 2026 4:01 PM
Home / News / तुर्की से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदकर भारत को भेजेंगे पुतिन? रूस और तुर्की के बीच सीक्रेट डील! F-35 का खुलेगा दरवाजा

तुर्की से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदकर भारत को भेजेंगे पुतिन? रूस और तुर्की के बीच सीक्रेट डील! F-35 का खुलेगा दरवाजा


डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में वापसी के साथ ही तुर्की को एफ-35 प्रोग्राम में फिर से शामिल होने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन अमेरिका ने उसके सामने एस-400 से छुटकारा पाने की शर्त रखी थी। ऐसे में अगर तुर्की एस-400 से छुटकारा पा लेता है तो उसके लिए एफ-35 के दरवाजे फिर से खुल सकते हैं।
तुर्की ने रूस से एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा था। जिसके बाद अमेरिका ने तुर्की पर प्रतिबंध लगाते हुए उसे एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट प्रोग्राम से बाहर निकाल दिया था। अब खबर है कि तुर्की ने रूस को एस-400 वापस लौटाने का फैसला किया है। इसका मकसद वापस एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट प्रोग्राम से जुड़ना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की और रूस के बीच एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को वापस करने को लेकर बातचीत चल रही है।
तुर्की के मीडिया आउटलेट नेफेस ने दावा किया है कि रूस ने कथित तौर पर तुर्की से 2019 में बेचे गये एस-400 को वापस खरीदने के लिए संपर्क किया है। आपको बता दें कि तुर्की ने अभी तक एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को अपने सिस्टम से नहीं जोड़ा है और जैसा रूस से आया था, वैसा ही तुर्की में रखा हुआ है। ऐसी रिपोर्ट है कि रूस सप्लाई चेन संकट से जूझ रहा है और एस-400 का प्रोडक्शन नहीं कर पा रहा है। इस वजह से वो अभी तक भारत को 5 में से बचे 2 एस-400 अभी तक सौंप नहीं पाया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रूस एस-400 को फिर से खरीदकर किसी अन्य देश को बेचना चाहता है। ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या वो देश भारत होगा?