Sunday , December 21 2025 1:59 AM
Home / News / दुबई एयरशो से बदलेगी Su-57 लड़ाकू विमान की किस्मत या भारत फेर देगा उम्मीदों पर पानी? रूस के पास आखिरी मौका!

दुबई एयरशो से बदलेगी Su-57 लड़ाकू विमान की किस्मत या भारत फेर देगा उम्मीदों पर पानी? रूस के पास आखिरी मौका!


दुबई एयर शो में Su-57 की भागीदारी की पुष्टि फिलहाल ना तो रूसी रक्षा मंत्रालय ने ही की है और ना ही दुबई एयर शो की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। लेकिन टाइमिंग ने अटकलों को हवा दे दी है। यह वही विमान है जिसने पहली बार 2024 में चायना एयर शो में हिस्सा लिया था और फिर 2025 में एयरो इंडिया में शानदार हवाई प्रदर्शन किया था।
रूस के पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर Su-57 का नया प्रोमोशनल वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो ने डिफेंस एक्सपर्ट्स के बीच हलचल मचा दी है। वीडियो में रूसी स्टील्थ फाइटर जेट आसमान में करतब करता नजर आ रहा है। इस वीडियो ने अटकलों को हवा दी है कि यह विमान 17 नवंबर से शुरू होने वाले दुबई एयर शो की तैयारी कर रहा है। वीडियो में 509 टेल नंबर वाले Su-57 को जबरदस्त एरियल मैन्युवर्स और बम बे डोर खुले हुए उड़ते देखा गया। इसी वजह से यह अटकलें तेज हो गईं कि विमान 17 नवंबर से शुरू हो रहे दुबई एयर शो 2025 में एयर डेमो करने जा रहा है।
रूस के यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन यानि UAC ने 9 नवंबर को इस वीडियो को जारी किया है और लिखा है कि “डिजाइनर की बुद्धिमत्ता, पायलट की क्षमता, शक्ति और सुंदरता, तकनीक और श्रेष्ठता। जल्द ही कई लोग इसकी तारीफ करेंगे।” यह पहली बार है जब Su-57 को उड़ान के दौरान अपने इंटरनल और एक्सटर्नल मिसाइल बे दिखाते देखा गया, जिसमें R-37 और R-74M मिसाइलें शामिल थीं। इसका मतलब है कि रूस ये दिखा रहा है कि ये विमान अपने पेट के अंदर और पेट के बाहर भी घातक मिसाइलें ले जा सकता है, जिससे इसकी मारक क्षमता के बारे में पता चलता है। वहीं एक और दिलचस्प बात ये है कि अक्टूबर 2025 में विमान के इंटरनल बे में रखे गये हथियारों के बारे में पहली बार पता चला था।