
एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को गुप्त तरीके से धन देने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप को रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 आरोपों के तहत बृहस्पतिवार को दोषी पाया गया और इसी के साथ वह किसी गंभीर अपराध के लिए दोषी ठहराए गए अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के चुनाव प्रचार अभियान दल ने कहा कि कानून से ऊपर कोई भी नहीं है, जबकि ट्रंप ने कहा कि यह फैसला एक दोषपूर्ण राजनीतिक व्यवस्था का परिणाम है। ट्रंप को 11 जुलाई को सजा सुनाई जाएगी। अब सवाल उठता है कि क्या वह फिर अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकते हैं। आइए समझें क्या है अमेरिका का नियम?
अमेरिका के नियम के मुताबिक दोषी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकता है। अमेरिका संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ तीन योग्यताओं की जरूरत होती है। पहला वह अमेरिका का जन्म से नागरिक होना चाहिए। उम्र 35 वर्ष या उससे अधिक हो और कम से कम 14 वर्षों से अमेरिका का निवासी रहा हो। डोनाल्ड ट्रंप तीनों ही आवश्यक्ताओं को पूरा करते हैं। हालांकि 14वें संशोधन का नियम यह भी कहता है कि ऐसा व्यक्ति जिसने पहले पद की शपथ ही और विद्रोह में शामिल हुआ है वह राष्ट्रपति नहीं हो सकता।
जेल की हो सकती है सजा? – जज जुआन मर्चैन 11 जुलाई को सजा सुनाएंगे। यह समय बेहद खास है, क्योंकि इसके चार दिन बाद ही विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ में उन्हें पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों में औपचारिक रूप से पार्टी उम्मीदवार नामित किया जाना है। यह संभव है कि ट्रंप को जेल की सजा सुनाई जाए। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ कानूनी विश्लेषक एली होनिग का कहना है कि श्रेणी ई का घोर अपराध जो न्यूयॉर्क में सबसे कम गंभीर प्रकार का अपराध है, उसके परिणामस्वरूप गैर-जेल की सजा होती है। इसमें जुर्माना या कम्युनिटी सर्विस शामिल हो सकती है।
जेल गए तो भी तैनात होगी सीक्रेट सर्विस – पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को जेल भेजना वैसे इतना आसान भी नहीं है। सबसे बड़ी समस्या उनकी सुरक्षा है। सीक्रेट सर्विस के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति होने के नाते उन्हें आजीवन सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा मिली हुई है। वह जहां भी रहेंगे उन्हें सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘आज के नतीजे अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के अपने मिशन को पूरा करने के तरीकों पर असर नहीं डालेगा। हमारे सुरक्षा उपाय अपरिवर्तनीय हैं।’ यानी जेल जाने पर वहां भी ट्रंप के लिए सीक्रेट सर्विस तैनात होगी।
Home / News / एडल्ट स्टार केस में दोषी पाए गए ट्रंप का सपना क्या होगा चकनाचूर? राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए क्या है अमेरिकी कानून
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website