
अमेरिका की ओर से बार-बार ये कहा जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर उनकी कोशिश से ही हुआ है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अब सीजफायर टूटने का अंदेशा जताया है।
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर बहुत मजबूत नहीं है और इसके टूटने का डर बना हुआ है। रुबियों का दावा है कि वॉशिंगटन ने भारत और पाकिस्तान के बीच की स्थिति पर दैनिक आधार पर नजर रखी हुई है। रुबियो का कहना है कि भारत-पाक दुनिया के उन संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल हैं, जहां तनाव बना हुआ है। ऐसे में अमेरिका की नजर दोनों देशों के संबंधों पर है ताकि शांति कायम रह सके।
एनबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुए सैन्य संघर्ष और लगातार चल रहे तनाव पर बात की है। उन्होंने चेतावनी दी कि युद्धविराम समझौते नाजुक होते हैं और कभी भी टूट सकते हैं। किसी सीजफायर को बनाए रखना एक चुनौती होता है, भारत-पाक के मामले में भी ये बड़ी चुनौती है।
‘हमारी नजर बनी हुई है’
रुबियो ने कहा, ‘हम हर दिन पाकिस्तान-भारत के बीच और कंबोडिया-थाईलैंड के बीच क्या हो रहा है, इस पर नजर रखते हैं। हम ऐसा इसलिए करते हैं ताकि युद्धविराम समझौते को बनाए रखा जा सके।’ उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने और परमाणु तनाव रोकने के दावे को भी दोहराया।
Home / News / भारत और पाकिस्तान में क्या फिर भड़केगा युद्ध? अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- दिनरात रखनी पड़ रही नजर, जानें वजह
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website