Thursday , January 15 2026 9:00 AM
Home / News / आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ, जयशंकर के सामने जर्मनी का बड़ा ऐलान, पाक को लगेगी मिर्ची

आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ, जयशंकर के सामने जर्मनी का बड़ा ऐलान, पाक को लगेगी मिर्ची


जर्मनी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत के आतंकवाद के खिलाफ आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया है। जर्मनी के विदेश और वित्त मंत्री जोहान वेडफुल ने एस जयशंकर से मुलाकात के दौरान पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय जर्मनी की यात्रा पर हैं। जर्मनी ने भारत और पाकिस्तान के बीच का मुद्दा दोनों देशों को आपस में ही सुलझाना चाहिए। यह भारत के तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के खिलाफ रुख के साथ मेल खाता है।
एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बर्लिन में जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल के साथ आज बैठक हुई। भारत के आतंकवाद के खिलाफ आत्मरक्षा के अधिकार को जर्मनी के समझने की सराहना करता हूं। मेरी और जोहान की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत, गहरा और करीब बनाने पर चर्चा हुई। हमने आगे की संभावनाओं और क्षमता वाले क्षेत्रों की पहचान की है।’
जर्मनी ने भारत का रुख किया साफ – जर्मनी के वित्त मंत्री जोहान वेडफुल ने एस जयशंकर के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी के लिए लगातार अपने फ्रांसीसी समकक्ष के संपर्क में थे। इस दौरान जयशंकर ने कहा कि भारत आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस रखता है। भारत कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ पूरी तरह से द्विपक्षीय तरीके से निपटेगा। इस पर किसी तीसरे पक्ष को शामिल नहीं किया जाएगा।