Wednesday , August 6 2025 10:44 AM
Home / Entertainment / डेविड बेकहम की फोटो के साथ विक्टोरिया ने मजाकिया अंदाज में लिखा..

डेविड बेकहम की फोटो के साथ विक्टोरिया ने मजाकिया अंदाज में लिखा..


मियामी। गायिका से फैशन डिजाइनर बनीं विक्टोरिया बेकहम जो फिलहाल अपने परिवार के साथ यहां छुट्टियों का लुत्फ उठा रही हैं,उन्होंने जब अपने पति व पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम को पीठ की मसाज कराते देखा तो उनका मजाक उड़ाने लगी।

वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, विक्टोरिया (43) डेविड को मसाज कराते देख हैरान रह गईं। सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा किया, जिसमें मसाज करने वाला उनके पति के पैरों पर खड़ा होकर थोड़ा झुका हुआ उनके पीठ की मसाज कर रहा है।

तस्वीर के साथ विक्टोरिया ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘‘यह शख्स मेरे पति के ऊपर चढ़ा क्या कर रहा है?’’
तस्वीर में डेवडि मसाज बेड पर लेटे हुए हैं, जबकि मसाज देने वाला उनके पैरों पर है और थोड़ा झुककर उनकी मसाज करते नजर आ रहा है।