Wednesday , August 6 2025 9:12 AM
Home / Entertainment / इसके साथ छोटे पर्दे की दुनिया में प्रवेश कर रही हैं जूलिया

इसके साथ छोटे पर्दे की दुनिया में प्रवेश कर रही हैं जूलिया


लंदन। हॉलीवुड की ‘प्रिटी वुमेन’ जूलिया रॉबट्र्स थ्रिलर शो ‘होमकमिंग’ के साथ छोटे पर्दे की दुनिया में प्रवेश कर रही हैं। उनका कहना है कि प्रस्तावों की कमी के कारण उन्हें इतने लंबे समय तक टेलीविजन से दूर रहीं।

रॉबट्र्स ने वर्ष 1987 में ‘क्राइम स्टोरी’ के साथ हॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था और इसके बाद ‘प्रिटी वुमेन’, ‘माई बेस्ट फैंड्स वेडिंग’, ‘नोटिंग हिल’, ‘रनअवे ब्राइड’, ‘ओशियन्स इलेवन’, ‘वेलेंटाइन्स डे’, ‘ईट प्रे लव’, ‘मनी मॉन्सटर’ और ‘द नॉर्मल हार्ट’ जैसी फिल्मों से उन्होंने सफलता की सीढिय़ां चढ़ी।

प्राइम वीडियो के इस कार्यक्रम के दौरान एक समूहिक साक्षात्कार में यह पूछे जाने पर कि वह इतने लंबे समय तक छोटी पर्दे से दूर क्यों रहीं?

इस पर उन्होंने आईएएनएस से कहा, ‘‘शायद टीवी शो में पेशकश की कमी रही। ‘होमकमिंग’ की सामग्री बेहतरीन है। मैं दिलचस्प काम करना चाहती थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने केवल एक अनुरोध किया कि सभी एपिसोड का निर्देशक एक ही रहे और मैं यही चाहती थी। मैं हर सप्ताह अलग निर्देशक नहीं चाहती थी जो मेरे यह समझने की कोशिश करता रहे कि मेरा दिमाग किस तरह काम कर रहा है। यह ठीक नहीं होता।’’

जूलिया ने कहा कि शो में काम करते समय निमार्ताओं ने इस बात पर बिलकुल ध्यान नहीं दिया कि यह टीवी शो है बल्कि उन्होंने इसे फिल्म की तरह बनाया।

उन्होंने कहा, ‘‘सैम एस्मेल (निर्माता) ने इसे फिल्म की तरह बनाया और मुझे ऐसा लगता है कि मेरे लिए यह फिल्म की प्रक्रिया से अलग नहीं था।’’

एली होरोविट्ज और मीका ब्लूमबर्ग द्वारा निर्मित और लिखित इस शो के निर्देशक सैम हैं।

ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ने कहा, ‘‘यह शो मेरे निजी जीवन के लिए चमत्कारी है। मैं बहुत खुश हूं।’’