
आजकल ज्यादातर लोग ज्यादा कमाई के लिए एक्स्ट्रा काम करते रहते हैं. कोई फ्रीलांसिंग काम करता है, कोई पार्ट टाइम तो कोई साइड जॉब करता है. कुछ केस में ऐसा भी होता है जब लोग पार्ट टाइम काम में मेन नौकरी से ज्यादा कमा लेता है. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड की एक महिला के साथ हुआ.
हालांकि पार्ट टाइम जॉब के बारे में सुनकर आपको भरोसा नहीं होगा कि कोई कैसे इस काम से इतना पैसा कमा सकता है, लेकिन इस महिला ने जो कर दिखाया वो सच है. महिला ने मजबूरी में कुत्तों की देखभाल करने का पार्ट टाइम काम शुरू किया था. यहां से उसने इतना पैसा कमाया कि सारी दिक्कतें दूर हो गईं.
अचानक किस्मत ने लिया यू-टर्न – मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह करिश्मा करने वाली महिला का नाम फ्रैंसिस्का हेनरी है. 33 साल की फ्रैंसिस्का हेनरी इंग्लैंड के ग्लूससेस्टरशायर में रहती हैं. रिपोर्ट की मानें तो 6-7 साल पहले फ्रैंसिस्का की आर्थिक हालत काफी खराब हो गई थी. उन पर करीब 10 लाख रुपये का कर्ज़ हो गया था. कर्ज चुकाने के लिए वह नौकरी के अलावा कई तरह के पार्ट टाइम जॉब करने लगीं. हालांकि उन्हें बहुत ज्यादा पैसा नहीं मिल पा रहा था. अचानक उन्होंने कुत्तों की देखभाल का काम पार्ट टाइम शुरू कर दिया. यहीं से उनकी किस्मत बदलने लगी.
कुत्तों की देखभाल में मिली बेटी की भी मदद – फ्रैंसिस्का ने बताया कि वह गूगल पर लगातार ज्यादा कमाई के तरीके ढूंढती रहती थीं. एक दिन उन्हें डॉग बोर्डिंग के बारे में जानकारी मिली. इस काम में उन्होंने बेटी की भी मदद ली. दरअसल, वह कुत्ता पालना चाहती थी. उन्होंने इस काम को साल 2016 से करना शुरू किया था. इस काम के तहत उन्हें कुत्ते को टहलाने और घुमाना पड़ता था. एक साल में ही उन्होंने इस काम के जरिये 3 लाख रुपये कमा लिए. डेढ़ साल में उन्होंने इसी काम से 10 लाख रुपये का कर्ज भी चुका लिया. इसके बाद उन्होंने इस सर्विस को ऑफर करने के लिए अपनी एक वेबसाइट तैयार कराई. वेबसाइट पर वह कई ऑफर देती हैं.
पार्ट टाइम जॉब को ही बना लिया बिजनेस – ऑनलाइन आने के बाद फ्रैंसिस्का के इस काम में और तेजी आई. उन्होंने इस काम में कई तरह के पैकेज बना दिए हैं. ग्राहक को वह पैकेज बताती हैं और फिर उसी हिसाब से चार्ज करती हैं. यदि कोई ग्राहक उनके पास अपना कुत्ता छोड़कर जाता है, तो सामान्य तौर पर वह एक रात के लिए 3000 रुपये तक चार्ज लेती हैं.
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website