
एक महिला का कहना है कि उसका करीब 100 शादीशुदा पुरुषों के साथ अफेयर था। द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में रहने वाली 47 साल की महिला ग्वेनीथ ली ने इतने अधिक अफेयर के लिए अपने ‘चीटिंग जीन’ को जिम्मेदार ठहराया है। ग्वेनेथ ली का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद महिलाएं बच्चों और घर की जिम्मेदारी में व्यस्त हो जाती हैं और अपने पतियों को समय नहीं देती। इसलिए मैं ऐसे पुरुषों के साथ संबंध बनाकर उन्हें खुशी देती हूं।
मिरर की खबर के मुताबिक ली के पति रॉबर्ट की 10 साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने यह काम करने का फैसला लिया। 47 साल की ग्वेथेन अब तक 100 से ज्यादा शादीशुदा पुरुषों के साथ संबंध बना चुकी हैं।
ग्वेनेथ ली ने बताया कि वह पार्टनर डेटिंग साइट ‘इलिसिट एनकाउंटर’ पर पुरुषों को अप्रोच करती हैं। यह साइट शादीशुदा लोगों के लिए मैच मेकिंग करने में स्पेशलाइज है। इस साइट पर वह कई शादीशुदा पुरुषों के संपर्क में आईं। ली का कहना है कि बहुत सी शादियां इसलिए टूटती हैं क्योंकि पुरुषों को सपोर्ट करने वाला और वक्त देने वाला मेरे जैसा पार्टनर नहीं नहीं मिलता। ली का मानना है कि उन्हें ऐसा करने में कोई पछतावा नहीं है, बल्कि वह संबंध बनाकर पति-पत्नी के बीच रिश्ते को मजबूत करती हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website