
‘वंडर वुमन’ स्टार गैल गैडोट ने एक बार फिर से उस बुरे समय को याद किया है, जब वो 8 महीने की प्रेग्नेंट थीं और उन्हें पता चला था कि उनके दिमाग में थक्का जम गया है। उस वक्त उनके दिमाग में क्या-क्या विचार आए थे। आइये खुद उनसे ही जानते हैं।
‘वंडर वुमन’ स्टार गैल गैडोट ने पिछले साल हुए अपने हेल्थ इश्यू को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे उनके सिर में दर्द रहने लगा। उनकी मां ने उन्हें MRI करवाने के लिए कहा। जब डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनके दिमाग में थक्का जम गया है तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। ये सोचने लगीं कि क्या वो जिंदा बच पाएंगी। वो तब 8 महीने की प्रेग्नेंट थीं।
इजरायली एक्ट्रेस गैल गैडोट ने ‘वैरायटी’ से बात की और कहा, ‘पिछले साल मेरी जिंदगी ने अजीब मोड़ लिया था। मैं 8 महीने की प्रेग्नेंट थी। परिवार, काम और बाकी सभी चीजों में बिजी थी। तभी मुझे ऐसा सिरदर्द होने लगा, जिससे 3 हफ्ते के लिए दुनिया थम सी गई।’
मां ने MRI करवाने के लिए किया था राजी – एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें फरवरी 2024 में MRI करवाने के लिए राजी किया था। वो कहती हैं, ‘घर पहुंचने से पहले ही मेरा फोन बज उठा। मेरे डॉक्टर ने कहा, ‘तुम्हें तुरंत अस्पताल आना होगा। ये सीरियस है। तुम्हारे दिमाग में बहुत बड़ा थक्का जम गया है।’
Home / Entertainment / ‘वंडर वुमन’ गैल गैडोट को प्रेग्नेंसी में हुआ ब्रेन क्लॉट, बोलीं- वो मरने जैसा एहसास था, सबकुछ ब्लैंक हो गया
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website