
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की मां मेय मस्क ने हाल ही में खुलासा किया कि वह जब अमेरिका के टेक्सास में अपने अरबपति बेटे से मिलने जाती हैं तो एक गैरेज में सोती हैं. मेय मस्क ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनको एक गैरेज में सोना होता है. क्योंकि एक रॉकेट साइट के पास आपके पास एक फैंसी घर नहीं हो सकता है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक मेय ने अपने उस आवास के बारे में और विस्तार से नहीं बताया जिसमें वे अपने बेटे से मिलने जाने के दौरान रहती हैं. उन्होंने मीडिया से कहा कि उनके बेटे को भौतिक संपत्ति में कोई दिलचस्पी नहीं है. जबकि अप्रैल में एलन मस्क ने खुलासा किया था कि उनके पास इस समय अपना कोई भी घर नहीं है और दोस्तों के घरों पर रहते हैं. मस्क ने बाद में ट्वीट किया कि उनका मुख्य आवास स्पेसएक्स से 50,000 अमेरिकी डॉलर का किराये पर लिया गया है.
एलन मस्क ने पिछली गर्मियों में अपने रियल एस्टेट संपत्तियों को बेचना शुरू किया था. उन्होंने यह खुलासा किया था कि वह अपना जीवन ‘मंगल और पृथ्वी के लिए’ समर्पित करने के साथ ही सभी भौतिक संपत्तियों को छोड़ देंगे. उन्होंने मई 2020 में ट्वीट किया कि ‘मैं लगभग सभी भौतिक संपत्ति बेच रहा हूं. कोई घर नहीं होगा. नकदी की भी जरूरत नहीं है.’
Home / News / दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क मां को गैरेज में सुलाते हैं, अरबपति की मम्मी ने किया खुलासा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website