
पाकिस्तान में सिखों का पवित्र तीर्थस्थल गुरुद्वारा टिब्बा नानकसर साहिब ढहने की कगार पर है। साहीवाल जिले के पाकपट्टन क्षेत्र में स्थित सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव से जुड़ा यह ऐतिहासिक स्थल पाकिस्तानी सरकार द्वारा गंभीर उपेक्षा का सामना कर रहा है। वर्षों की उदासीनता ने गुरुद्वारे को जीर्ण-शीर्ण अवस्था में छोड़ दिया है, जिससे इसके अस्तित्व पर ही खतरा मंडरा रहा है। इस महत्वपूर्ण स्थल को खंडहर में बदलने से रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।
पाकपट्टन शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर यह पवित्र मंदिर इस मान्यता से जुड़ा है कि यहीं पर गुरु नानक को बाबा फरीद द्वारा लिखे गए पवित्र छंद प्राप्त हुए थे। इन छंदों को बाद में पांचवें सिख गुरु अर्जन देव द्वारा सिख धर्म के सबसे पवित्र ग्रंथ, गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल किया गया। इस प्रकार गुरुद्वारा सिख धर्म में दो प्रमुख शख्सियतों के बीच एक जीवंत संबंध के रूप में कार्य करता है। साथ ही अंतरधार्मिक संवाद का गवाह भी बनता है, जिसने सिख धर्म के शुरुआती विकास को आकार दिया।
भले ही गुरुद्वारा सीमा के भीतर बाबा फरीद के वंशज बाबा फतेह उल्लाह शाह नूरी चिश्ती की कब्र और मस्जिद को समय पर मरम्मत और सफेदी के साथ अच्छी तरह से बनाए रखा जाता है, लेकिन गुरुद्वारा भवन को ऐसा कोई रखरखाव नहीं मिलता है। गुरुद्वारे के हालिया वीडियो से पता चलता है कि स्थानीय ग्रामीण गुरुद्वारे का उपयोग मवेशियों के शेड के रूप में करते हैं। इसकी दीवारों को गाय के गोबर के उपलों से लिपते हैं और इसके कमरों को गंदगी और मवेशियों के चारे से भर देते हैं।
पिछले जुलाई में मानसून की बारिश और बाढ़ ने पाकिस्तान में गंभीर क्षति पहुंचाई, जिसका परिणाम एक और महत्वपूर्ण सिख ऐतिहासिक स्थल को भुगतना पड़ा। पंजाब प्रांत के कसूर में दफ्तू स्थित गुरुद्वारा साहिब का एक हिस्सा भारी बारिश के दौरान ढह गया। यह उस महीने में पाकिस्तान में इस तरह की दूसरी घटना है, जो प्राकृतिक आपदाओं और उपेक्षा दोनों के प्रति ऐतिहासिक स्थलों की संवेदनशीलता को उजागर करती है। 17वीं सदी के श्रद्धेय सूफी कवि और सुधारवादी बाबा बुल्ले शाह से जुड़े होने के कारण गुरुद्वारा साहिब का विशेष महत्व है। परंपरा यह है कि इस्लामी कट्टरपंथियों से धमकियों का सामना करने के बाद बुल्ले शाह ने इसी गुरुद्वारे में शरण ली थी। यह पतन न केवल संरचनात्मक क्षति का प्रतिनिधित्व करता है बल्कि सांस्कृतिक विरासत के क्षरण को भी दर्शाता है।
Home / News / पाकिस्तान में गुरुद्वारों और हिंदू मंदिरों की चिंताजनक स्थिति, अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website