चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने साफ कर दिया है कि देश की सुरक्षा अस्थिर होती जा रही है और बहुत ही अनिश्चित है। ऐसे में चीन का एकमात्र लक्ष्य खुद को युद्ध है और खुद को इसके लिये तैयार करना है। सीसीटीवी ने जिनपिंग के हवाले से कहा है कि चीन अब अपनी मिलिट्री का विस्तार करने में लगा है। जिनपिंग ने कहा है कि मिलिट्री ट्रेनिंग को मजबूत किया जायेगा ताकि देश किसी भी युद्ध के लिये तैयार रहे। जिनपिंग ने पिछले ही महीने मिलिट्री के तुरंत विकास की बात कही थी। इसके बाद ही उन्होंने अब यह चेतावनी दी है। जिनपिंग ने कहा था कि मिलिट्री को तकनीकी तौर पर आत्मनिर्भर बने। साथ ही इतनी समर्थ हो कि विदेशों में चीन के हितों की रक्षा कर सके।
ऐलान से बढ़ी चिंता – जिनपिंग के युद्ध के लिये तैयार रहने वाले ऐलान ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। उनके इस बयान से आशंका जताई जा रही है कि चीन, ताइवान पर हमला कर सकता है जिस पर वह अपना दावा करता है। दुनिया की दूसरे नंबर की आर्थिक महाशक्ति और सबसे बड़ी सेना वाला चीन बार-बार ताइवान को जबरन अपनी सीमा में मिलाने की धमकी देता है। पिछले ही महीने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने संविधान में ताइवान की आजादी और ‘एक देश, दो प्रणालियों’ की नीति को दृढ़ता से लागू करने का विरोध किया है। विशेषज्ञों ने इस वह फॉर्मूला बताया था जिसके बाद चीन आने वाले समय में ताइवान पर राज कर सकता है।
Home / News / शी जिनपिंग का ऐलान, युद्ध ही चीन का एकमात्र लक्ष्य, क्या ताइवान पर हमले की तैयारी कर रही चीनी सेना?