Wednesday , October 15 2025 1:14 PM
Home / Entertainment / Bollywood / यामी गौतम: कुछ अलग करने में मुझे जोश मिलता है

यामी गौतम: कुछ अलग करने में मुझे जोश मिलता है


‘दसवी’ और ‘ए थर्सडे’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से धमाल मचाने वाली अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि उन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश की है और एक अभिनेत्री के रूप में ऐसा करने से उन्हें जोश मिलता है। उसी के बारे में बात करते हुए यामी ने कहा, “फिल्म (दसवी) में एक हरियाणवी पुलिस वाले की भूमिका निभाने में मुझे बहुत मजा आया और मैं अपने काम को लेकर मिली शुरूआती प्रतिक्रिया से खुश हूं। मेरा परिवार, मेरी टीम और कुछ दोस्त, जिन्होंने कुछ दिन पहले मेरे साथ अपनी राय के बारे में हमेशा ईमानदार रहते हैं और मुझे खुशी है कि वे पूरी फिल्म में मेरे किरदार से मजबूती से जुड़े रहे।”
“अब, मैं यह सुनने के लिए उत्साहित हूं कि दर्शकों का इसके बारे में क्या कहना है। मैंने कुछ बहुत अलग करने का प्रयास किया है और एक अभिनेत्री के रूप में, मुझे ऐसा करने से मेरी एड्रेनालाईन रश (जोश) मिलता है।”
यामी के पास ‘ओएमजी 2’, ‘धूम धाम’ और कुछ और अघोषित परियोजनाएं हैं।