Tuesday , September 10 2024 5:39 AM
Home / Entertainment / Bollywood / युवराज के YWC फैशन लॉन्च में पहुंचे Big B-काजोल, एक्स GF भी अाई नजर

युवराज के YWC फैशन लॉन्च में पहुंचे Big B-काजोल, एक्स GF भी अाई नजर

11
मुंबई: बीते शनिवार क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपनी नई फैशन लाइन YWC फैशन लॉन्च की है। सोशल कॉज के लिए ऑर्गनाइज की गई इस फैशन लाइन को सपोर्ट करने बॉलीवुड के सितारें अमिताभ बच्चन, काजोल, रितेश देशमुख, फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, जैकी श्रॉफ समेत कई स्टार्स पहुंचे।

बता दें कि युवराज ने इस इवेंट में एक्स गर्लफ्रैंड किम शर्मा के साथ कथित गर्लफ्रैंड्स दीपिका पादुकोण, नेहा धूपिया, अनुषा दांडेकर को भी इनवाइट किया था। ये सभी एक्ट्रैस युवी को सपोर्ट करती दिखाई दीं। दीपिका और नेहा यहां अकेले तो अनुषा ने ब्वॉयफ्रैंड करण कुंद्रा के साथ इवेंट में शामिल हुई।