
आपको लगता है कि आप बहुत बिजी हैं और फैमिली को समय नहीं दे पाते, तो टीम इंडिया के खिलाड़ी आपको इंस्पायर कर सकते हैं। हाल ही में जीत के मैदान पर खिलाड़ियों की अपनी फैमिली के साथ देखकर यह तो साफ हो गया कि करियर और फैमिली दोनों अपनी जगह हैं। बिजी शेड्यूल में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं, तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीख सकते हैं।
बिजी होती लाइफस्टाइल में लोगों के पास अपनों के लिए समय नहीं बचा। दिनभर के रूटीन के बाद वह कुछ ही पल अपनी फैमिली के साथ स्पेंड कर पाते हैं। कई लोगों को अपने कहते भी सुना होगा-कि क्या करें, टाइम ही नहीं है। जो लोग ऐसा कहते हैं, उन्हें भारतीय बल्लेबाजों से एक क्वालिटी जरूर सीख लेनी चाहिए, वो है फैमिली को टाइम देना।
विराट कोहली से लेकर शुभमन गिल या फिर जडेजा काम में व्यस्त हाेने के बाद भी अपनों के लिए समय जरूर निकालते हैं। हाल ही में टीम इंडिया की जीत के दौरान स्पेशल मोमेंट में इन सभी को अपनी फैमिली के साथ देखा गया। आप भी इनसे अच्छा सबक ले सकते हैं।
विराट कोहली – विराट कोहली एक फैमिली मैन है। वे सालभर मैचों में बिजी रहने के बावजूद भी फैमिली के लिए समय निकालते हैं। उन्हें अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ स्पॉट किया जाता है। यहां तक की मैच के मैदान पर भी वे अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आते हैं। फैमिली को प्रायोरिटी देना कोई विराट से सीखे।
रोहित शर्मा – टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी और बेटी अक्सर उनके साथ नजर आती हैं। इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर ने बेटी के साथ कई एक्टिविटीज करते हुए फोटो शेयर किए हैं। वे न केवल अपनी बेटी के साथ पेंटिंग में हाथ बटाते हैं, बल्कि उनके साथ बैठते और बातें भी करते हैं।
रविन्द्र जडेजा – रोहित विराट के साथ टीम इंडिया के जांबाज खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए। हालांकि, पिता से उनके आपसी विवाद हैं, लेकिन वे अपनी पत्नी को ताकत का स्तंभ मानते हैं। वह कहते हैं कि उनकी पत्नी ने उनमें अटूट आत्मविश्वास पैदा किया है।
श्रेयस अय्यर – फैमिली को प्रायोरिटी देने के मामले में श्रेयस अय्यर भी विराट और रोहित से कम नहीं है। हाल ही में सेलिब्रेशन के दौरान उन्होंने अपनी मां और बहन के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं। यहां तक की एक इंस्टाग्राम वीडियो में उन्हें अपने डॉग के साथ पार्क में टहलते हुए भी देखा जा सकता है।
मोहम्मद शमी- टीम इंडिया की जीत के बाद मोहम्मद शमी को अपनी मां के साथ स्पॉट किया गया। वे न केवल उनके साथ खड़े रहे, बल्कि विराट कोहली से भी उन्हें मिलवाया। मोहम्मद शमी अपनी बेटी आयरा के बेहद करीब हैं। इंस्टाग्राम पर बेटी की तस्वीरें शेयर कर उन्होंने यह तो साबित कर दिया कि वे भले ही दुनिया के लिए अच्छे क्रिकेटर हैं, लेकिन अपनी बेटी के सुपर हीरो भी हैं।
Home / Lifestyle / आप कहते हैं टाइम नहीं है, विराट-रोहित जैसे स्टार फैमिली के साथ समय बिताने का नहीं छोड़ते मौका, आप भी सीख लें
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website