Wednesday , August 6 2025 4:23 AM
Home / Entertainment / ‘आपके पास कोई ऐसा होना चाहिए, जिससे बातें कर सकें’

‘आपके पास कोई ऐसा होना चाहिए, जिससे बातें कर सकें’


लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री क्लोए ग्रेस मोरेट्ज का कहना है कि कलाकार होने के नाते मानसिक स्वास्य थेरेपी उनके लिए फायदेमंद रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक मनुष्य के नाते मानसिक स्वास्थ्य मेरे लिए महत्वपूर्ण, लेकिन एक अभिनेत्री के रूप में मुझे लगता है कि यह वाकई मददगार है। लेकिन मैं समझती हूं कि आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति होना चाहिए, जिससे आप बातें कर सकें, चाहे वह कोई वास्तवित थेरेपिस्ट हो या न हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि मैं एक वास्तविक थेरेपिस्ट को पसंद करती हूं, क्योंकि इससे आपकी भावनात्मक शब्दावली का विस्तार होता है और आपको दैनिक संघर्षों से निपटने का रास्ता मिलता है और इससे यह भी पता चलता है कि आपकी समस्याएं अकेली नहीं हैं।’’

उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पिछली दो फिल्मों ने अभिनय की उनकी इच्छा को भडक़ा दिया है।

उन्होंने डेजायरी अखवान द्वारा निर्देशित ‘द मिसएजुकेशन ऑफ कैमरन पोस्ट’ और लुका गुआदागनिनो की ‘सस्पिरा’ की रीमेक में भूमिकाएं निभाई हैं। इन दोनों फिल्मों के बारे में उन्होंने कहा कि दोनों ही फिल्में उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।