लंदन: पहली नजर में अगर आप इंसान जैसे दिखने वाले इस शख्स को देखेंगे तो आप समझ जाएगे कि यह आदमी किसी बीमारी का शिकार होगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है यह कोई इंसान नहीं है ब्लकि इंसान की तरह दिखने वाला ह्युमन स्कल्पचर है। जिसे रोड़ सेफ्टी के लिए बनाया गया है।
विक्टोरिया ट्रांसपोर्ट एक्सीडेंट कमीशन ने रोड सेफ्टी अभियान के तहत इसका निर्माण किया है। इसकी छाती बड़ी है और गर्दन नहीं है कान बहुत छोटे हैं। इस ह्युमन स्कल्पचर को ग्राहम नाम दिया गया है। इसे बनाने का मुख्य उदेश्य है कि अगर आपने रोड सेफ्टी का ध्यान नहीं रखा तो आपकी हालत भी ऐसी हो सकती है। रोड सेफ्टी अभियान में सीट बेल्ट बांधने, सही तरह से ड्राइव करने वएयरबैग रखने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।