आज हम आपको सदियों से त्वचा की देखभाल में इस्तेमाल किए जाने वाले आटे के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो स्किन से साफ करने, डेड स्किन को हटाने और त्वचा को सॉफ्ट बनाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कि हम किस नुस्खे और आटे की बात कर रहे हैं।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि हम अपने चेहरे जो कुछ भी लगाते हैं वो रंग को साफ करने और निखार लाने के लिए करते हैं। ऐसे में अगर हम कहें कि आपके किचन में ही एक ऐसी चीज रखी हुई है जो न सिर्फ फेस पर निखार लाने का काम करेगी, बल्कि दाग-धब्बों को साफ कर स्किन को सॉफ्ट बनाने में भी मदद करेगी।
जी हां ऐसी एक चीज है और वो है हम सभी के घर में रखा चावल का आटा। चावल का आटा न सिर्फ खाने के काम आता है बल्कि इसके अनगिनत फायदों के लिए इसे ब्यूटी रूटीन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी नेचुरल प्रॉपर्टी त्वचा को पोषण देने और उसे स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कि चेहरे पर चावल का आटा लगाने से क्या होता है और आप इसे चेहरे पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
चेहरे पर चावल का आटा लगाने से क्या होता है? – चावल का आटा कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है जैसे विटामिन बी, ई और मिनर्लस। ये पोषक तत्व त्वचा को स्वस्थ, जमा हुई गंदगी को साफ करने और हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं।
साथ ही ये हमारी स्किन त्वचा पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है जो स्किन से धूल-मिट्टी और प्रदूषण से बचाने में मदद करता है। आइए जानते हैं राइस फ्लोर फेस पैक बनाने का तरीका।
फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए? – फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए?
चावल का आटा- 2 चम्मच
शहद- 2 चम्मच
दही 2 चम्मच
पानी- जरूरत अनुसार
नोट- आप चाहें तो पानी की जगह गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बात का भी ध्यान रखें किसी भी नुस्खे को इस्तेमाल कर सकते हैं।
चावल के आटे से फेस पैक बनाने का तरीका
चावल के आटे से फेस पैक बनाने का तरीका
सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें चावल का आटा, दही और शहद को फेंटकर अच्छे मिक्स कर लें।
इसके बाद अगर आपका बनाया पेस्ट गाढ़ा हो गया है तो आप आप उसमें जरूरत अनुसार पानी मिक्स कर सकते गैं।
लीजिए तैयार है आपको बनाया चेहरे पर निखार लाने वाला ये नुस्खा।
चावल के आटे के अन्य इस्तेमाल – बता दें कि चावल का आटा कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो इसे दही में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपके बालों का झड़ना कम नहीं हो रहा है तो बुआ के बताएं लड्डुओं को जरूर ट्राई करें।
चावल के आटे का फेस पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपको कोई एलर्जी है, तो चावल के आटे का इस्तेमाल न करें।
आप इस नुस्खे को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं।