
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह उनके पूर्ववर्ती जो बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर रहे हैं और उनकी डेली इंटेलिजेंस ब्रीफिंग रोक रहे हैं। उन्होंने 2021 में जो बाइडेन की ओर से उठाए गए ऐसे ही कदम का जिक्र किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह जो बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी और दैनिक खुफिया ब्रीफिंग तक पहुंच को रद्द कर रहे हैं क्योंकि चार साल पहले उनके उनके पूर्ववर्ती ने भी उनके साथ ऐसा ही किया था। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा, ”जो बाइडेन को क्लासिफाइड इन्फॉर्मेंशन तक पहुंच जारी रखने की कोई आवश्यकता नहीं है।” ट्रंप ने रियलिटी शो द अप्रेंटिस का अपना तकिया कलाम भी जोड़ा, ”जो, यू आर फायर्ड।” ट्रंप पहले ही चार दर्जन से ज्यादा पूर्व खुफिया अधिकारियों की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर चुके हैं, जिन पर उन्होंने 2020 के चुनाव में बाइडेन के पक्ष में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था।
ट्रंप ने शुक्रवार शाम को पोस्ट किया कि बाइडेन ने ‘2021 में यह मिसाल कायम की, जब उन्होंने इंटेलिजेंस कम्युनिटी (आईसी) को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति (मुझे) को राष्ट्रीय सुरक्षा के विवरण तक पहुंचने से रोकने का निर्देश दिया, जो कि पूर्व राष्ट्रपतियों को दिया जाने वाला शिष्टाचार है।”
ट्रंप बोले- बाइडेन की याददाश्त कमजोर – ट्रंप ने डेमोक्रेट की ओर से क्लासिफाइड फाइलों के स्टोरेज के संबंध में जस्टिस डिपार्टमेंट की जांच का हवाला देते हुए कहा कि बाइडेन पर ‘संवेदनशील जानकारी को लेकर भरोसा नहीं किया जा सकता’, जिसमें निष्कर्ष निकाला गया कि हालांकि आपराधिक आरोप लगाने की कोई आवश्यकता नहीं थी, लेकिन बाइडेन की याददाश्त कमजोर थी। जांच में कहा गया कि बाइडेन अपने जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को याद करने में असमर्थ थे, जैसे कि वह साल जब उनके बेटे ब्यू की मृत्यु हुई थी और वह समय जब वह बराक ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यरत थे। उस समय बाइडेन ने इस आरोप को खारिज कर दिया था।
2021 में जो बाइडेन ने भी उठाया था ऐसा ही कदम – बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन ने शुक्रवार को ट्रंप के कदम पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। 2021 में बाइडेन ने ट्रंप को क्लासिफाइड इंटेलिजेंस ब्रीफिंग प्राप्त करने से रोक दिया था, पहली बार किसी पूर्व राष्ट्रपति को ऐसी जानकारी से वंचित किया गया था, जिसे पारंपरिक रूप से शिष्टाचार के रूप में दिया जाता है।
उन्होंने इस कदम को उचित ठहराते हुए कहा था कि ट्रंप पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि उनका ‘अस्थिर व्यवहार’ था, यहां तक कि 2021 के यूएस कैपिटल दंगे से पहले भी,जिसे डेमोक्रेट्स ने ट्रंप पर अपने पहले कार्यकाल के आखिरी दिनों में भड़काने का आरोप लगाया था। उस समय बाइडेन ने कहा था, ”उन्हें खुफिया जानकारी देने का क्या महत्व है… इससे क्या प्रभाव पड़ेगा, सिवाय इसके कि वह फिसल कर कुछ बोल सकते हैं?”
बाइडेन प्रशासन से जुड़े अधिकारियों पर एक्शन ले रहे ट्रंप! – 2022 में संघीय एजेंटों ने ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित घर में क्लासिफाइड फाइलें खोजीं और उन पर जानबूझकर रक्षा संबंधी जानकारी रखने का आरोप लगाया गया। ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया और उनके फिर से चुने जाने के बाद मामला खत्म कर दिया गया। कार्यालय में लौटने के बाद से ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन से जुड़े अन्य शीर्ष अधिकारियों की सुरक्षा मंजूरी और सुरक्षा को रद्द करने के लिए कदम उठाए हैं।
Home / News / ‘यू आर फायर्ड’, डोनाल्ड ट्रंप बोले- तुरंत रद्द कर रहे जो बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी, कमजोर याददाश्त का दिया हवाला
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website