Tuesday , December 23 2025 4:29 PM
Home / News / लंदन में प्रदर्शन दौरान युवक ने पुलिस स्मारक पर किया पेशाब

लंदन में प्रदर्शन दौरान युवक ने पुलिस स्मारक पर किया पेशाब

ब्रिटेन में शनिवार को मध्य लंदन में विरोध प्रदर्शनों के दौरान एक 28 वर्षीय व्यक्ति को एक पुलिसकर्मी के स्मारक पर पेशाब करने के लिए सार्वजनिक शिष्टता के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस आदमी को पूर्व लंदन के एस्सेक्स पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण के बाद हिरासत में ले वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि यह घटना तब हुई जब शनिवार को दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों और नस्लवाद का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत हो गई और पुलिस इन दोनों खेमों को अलग अलग करने की कोशिश कर रही थी।
घटना के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि नस्लवादी ठगों की ये हरकत असहनीय है । उन्होंने कहा कि वेस्टमिंस्टर स्मारक पीसी कीथ पामर के सम्मान का सूचक है। कीथ पामर की 2017 में एक हमले के दौरान संसद के सदन में ड्यूटी पर रहते हुए हत्या कर दी गई थी जिसमें चार अन्य लोग भी मारे गए थे। इस बीच मेट्रोपोलिटन पुलिस कमांडर बास जाविद ने कहा कि हम पीसी पामर के स्मारक पर पेशाब करने वाले व्यक्ति की सोशल मीडिया पर भी निंदा हो रही है।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को कहा कि ब्रिटेन में एक बच्चे के तौर पर उन्हें भी नस्लवाद का सामना करना पड़ा लेकिन देश ने इस दिशा में तबसे अब तक काफी प्रगति कर ली है। ब्रिटेन में पैदा हुए भारतीय मूल के सुनक ने खुलासा किया कि यह भेदभाव तब कहीं ज्यादा महसूस होता था जब यह उनके छोटे भाई-बहनों के सामने होता था।