Wednesday , September 10 2025 3:00 AM
Home / News / बांग्लादेश को जलाकर तमाशा देख रहे यूनुस, जातीय पार्टी के मुख्यालय में लगाई गई आग, देश में हिंसा का नया दौर?

बांग्लादेश को जलाकर तमाशा देख रहे यूनुस, जातीय पार्टी के मुख्यालय में लगाई गई आग, देश में हिंसा का नया दौर?


बांग्लादेश की जातीय पार्टी (JPA) के ढाका स्थित केंद्रीय कार्यालय में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और आग लगा दी गई। बांग्लादेश में बढ़ती राजनीतिक हिंसा के बीच, एक सप्ताह के भीतर इस तरह का यह दूसरा हमला था।
मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के नेतृत्व में बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। अब बांग्लादेश की जातीय पार्टी (JPA) के ढाका स्थित केंद्रीय कार्यालय में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और आग लगा दी गई। दस दिन में ऐसा दूसरी बार हुआ। यह घटना शुक्रवार देर शाम हुई, जब एक अन्य राजनीतिक दल, ‘गोनो अधिकार परिषद’, के नेताओं ने राजधानी के शाहबाग में एक रैली आयोजित की और जापा पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
इस घटना की पुष्टि करते हुए, अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष की ड्यूटी ऑफिसर रोजीना अख्तर ने कहा, “हमें शाम लगभग 7:00 बजे सूचना मिली कि कुछ लोगों ने जातीय पार्टी कार्यालय पर ईंट-पत्थर फेंके और फिर उसे आग लगा दी।” मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के तहत बांग्लादेश में बढ़ती राजनीतिक हिंसा के बीच, एक सप्ताह के भीतर इस तरह का यह दूसरा हमला था।