Saturday , September 14 2024 12:23 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ब्लैक ड्रेस और पर्ल नेकपीस में ZEENAT AMAN ने दिखाया अपना BOSSY LOOK, शेयर की आइकोनिक रोल्स की लिस्ट

ब्लैक ड्रेस और पर्ल नेकपीस में ZEENAT AMAN ने दिखाया अपना BOSSY LOOK, शेयर की आइकोनिक रोल्स की लिस्ट


जीनत अमान अपने जमाने की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं। वो अब भी अपने फैशन से यंग एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं। हाल ही में जीनत ने कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं। जीनत अमान ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं।
ब्लैक नी लैंथ ड्रेस में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने पर्ल नेकपीस कैरी किया है, जो काफी सुंदर लग रहा है।
जीनत ने इसके साथ चेहरे पर सनग्लासेस लगाए हुए हैं। जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। जीनत अक्सर फैंस को अपने फैशन सेंस से दीवाना बनाती रहती हैं। उनका हालिया फोटोशूट भी इसी का उदाहरण है।