Saturday , July 26 2025 4:31 AM
Home / News / जिंबाब्वे की प्रथम महिला का संसद सदस्यता से इस्तीफा

जिंबाब्वे की प्रथम महिला का संसद सदस्यता से इस्तीफा


हरारे। जिंबाब्वे की प्रथम महिला ऑक्सिलिया नंगाग्वा ने अपनी नई भूमिका पर ध्यान केंद्रित करने के लिए चिरुमांजू-जिबागवे संसदीय सीट से इस्तीफा दे दिया है।

राष्ट्रपति एमर्सन नंगाग्वा ने अपने गृह प्रांत मिडलैंड्स में स्थित निर्वाचन क्षेत्र में हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पत्नी अब जिम्बाब्वे की प्रथम महिला के रूप में अपनी नई भूमिका पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

ऑक्सिलिया ने 2015 में अपने पति की जगह लेते हुए इस संसदीय क्षेत्र से सदस्य के रूप में पदभार संभाला था, जिन्हें सत्तारूढ़ पार्टी के उपाध्यक्ष का पद सौंपा गया था।

संसद और सक्रिय राजनीति की पहली महिला नेत्री ने यह कदम सत्तारूढ़ पार्टी के अंदर और बाहर से उनके लिए संसदीय सीट से इस्तीफा देने की मांग के मद्देनजर उठाया है।