Tuesday , October 14 2025 10:48 PM
Home / Sports / दुनिया में छा गए कोहली, विश्व रिकॉर्ड बनाने में भारत के इकलौते खिलाड़ी

दुनिया में छा गए कोहली, विश्व रिकॉर्ड बनाने में भारत के इकलौते खिलाड़ी

virat1

नई दिल्ली: ईएसपीएन के स्पोट्स एनालिस्ट बेन एल्मार द्वारा तैयार किए गए फॉर्मूले के अनुसार खिलाडिय़ों को रैंकिंग दी गई। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को ईएसपीएन की दुनिया की 10 प्रमुख खेल ‍हस्तियों की सूची में शामिल किया गया है। विराट कोहली मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय खेल जगत की तरफ से ईएसपीएन द्वारा 8वें प्रमुख खेल ‍हस्तियों में चुना गया है।

ईएसपीएन की सूची में बास्केटबॉल और फुटबॉल खिलाड़‍ियों का दबदबा है और टॉप 100 में सिर्फ दो क्रिकेटर विराट और धोनी शामिल है। धोनी को 13वें स्थान पर रखा गया है। भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी इस सूची में 41वें क्रम पर शामिल है। ये खिलाड़ी कुल वेतन, इंडोर्समेंट, सोशल मीडिया पर फॉलोइंग और गूगल सर्च लोकप्रियता को ध्यान में रखा गया।

फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस सूची में शीर्ष पर है। अमेरिकन बास्केटबॉल प्लेयर लेब्रान जेम्स दूसरे, फुटबॉलर्स लियोनेल मैसी, नेमार और टेनिस स्टार रॉजर फेडरर क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें क्रम पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *