
लंदन: यहां के एंडोवर में एक ऐसी घटना घटी जिसे पढ़कर आप भी कह उठेंगे मां और उसकी ममता का कोई मुकाबला नहीं। डेनिएल बार्टले रोज की तरह बेटे को स्कूल छोड़कर घर लौट रही थी। रास्ते में बारिश होने लगी। वह कॉफी पीने के लिए कार रोककर कार से उतरने लगी तो हादसे का शिकार हो गई। उसकी कार सात-आठ बार पलटी और डेनियल गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों को उसके बचने की कोई उम्मीद नजर नहीं आई।
डेनियल कोमा में चली गई। 30 से ज्यादा डॉक्टर इलाज में मसरूफ थे। तभी उन्होंने बेटे एथन का रिकार्डेड मैसेज डेनियल बार्टले के कान के पास ले जाकर सुनाया। एथन बोला…मम्मी मैं हूं एथन, मैं नानी के साथ ठीक हूं आप वही करो जो डॉक्टर आपको बोल रहे हैं, आप ठीक हो जाओगी। यह मैसेज जैसे ही महिला के कानों में गया उसके शरीर में हरकत शुरू हो गई। अब महिला बिल्कुल ठीक है और नई जिंदगी जी रही हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website