Saturday , September 14 2024 2:06 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अनुष्का शर्मा ने पूरी की ‘फिलौरी’ की शूटिंग

अनुष्का शर्मा ने पूरी की ‘फिलौरी’ की शूटिंग

anuska12
मुंबई: अनुष्का शर्मा ने अपनी दूसरी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘फिलौरी’ की शूटिंग पूरी की और फिल्म से जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन अनशई लाल ने किया है। फिल्म में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और ‘लाइफ ऑफ पाई’ के अभिनेता सुरज शर्मा भी हैं।

अनुष्का ने फिल्म के आखिरी दिन की शूटिंग की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ ‘फिलौरी’ की शूटिंग पूरी हूई…दूसरे होम प्रोडक्शन पर हमारे साथ काम करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया। यह खुशी और उदासी भरी मिलीजुली भावना है। ’’ अप्रेल में पंजाबी त्योहार वैशाखी के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी। फिल्म की रिलीज की तारीख अभी तय नहीं हुई है। अनुष्का की बतौर निर्माता पहली फिल्म 2015 में आई ‘एनएच10’ थी।