विवेक देव शर्मा : होलकर स्टेडियम इंदौर से
इंदौर, 9 अक्टूबर 2016-
रविवार की सुबह और इंदौर में टेस्ट मैच, शहर की क्रिकेटप्रेमी जनता के लिए इससे बेहतर सुबह क्या हो सकती है… और उस पर खास बात ये कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली क्रीज पर हो तो दर्शकों में स्टेडियम के भीतर जाकर अपनी सीट पर कब्जा जमाने की जल्दी तो होगी ही… लेकिन स्टेडियम में जाने के पहले क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा खिलाड़ी को सपोर्ट करने के लिए उनकी टी-शर्ट खरीदना नहीं भूल रहे हैं. सबसे ज्यादा मांग भी चीकू यानी कोहली वाली टी-शर्ट की ही है… खास तौर युवा छात्राओं रमें… यही नहीं छोटे बच्चों में भी कप्तान के प्रदर्शन की चमक साफ जा सकती है… टी-शर्ट के अलावा तिरंगे, चेहरे पर लगाने वाला कलर, हैंड बैंड्स, कैप्स और सीटियों की जमकर बिक्री हो रही है… और ये सब सिर्फ अपनीटीम इंडिया को सपोर्ट करने और इंदौर को टेस्ट मिलने के जश्न के रुपमें हो रहा है।