प्रस्तुति : मयंक गुप्ता
सलीम भाई की एक टांग नीली हो गयी..
हकीम:—-
शायद जहर फ़ैल गया है टांग काटनी पड़ेगी…
कुछ दिन बाद दूसरी भी नीली पड़ गयी…
हाकिम:—
इस टांग में भी जहर फ़ैल रहा है ये भी काटनी पड़ेगी…
हाकिम ने दोनों टांगे काट दी और आर्टिफिसियल टांग लगा दी..
कुछ दिन बाद आर्टिफिसियल टांग भी नीली पड़ गयी..
हाकिम :—-
अब तुम्हारी बीमारी समझ में आइ मियां..
तुम्हारी लुंगी कलर छोड़ती हैं
??????????
मम्मी को बताऊंगा
टीचर – तुम्हारा रिजल्ट बहुत ख़राब आया है, कल पापा को साथ लेकर आना, वरना
स्टूडेंट – वरना क्या ???
टीचर – वरना रिजल्ट फेसबुक पर अपलोड करके उसमे पापा को टैग कर दूँगी
ज़माना नया – धमकी नयी
??????
इसके बाद
Student: मैं भी मम्मी को बताऊंगा मेरी मैडम पापा की फ्रेंड लिस्ट में है…
??????